जामा के मुंडमाला गांव के पास ट्रेन से कट कर 40 वर्षीय महिला की मौत
दुमका में जामा थाना क्षेत्र के मुंडमाला गांव के पास एक 40 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पहचान के लिए आसपास के थानों...
दुमका। प्रतिनिधि दुमका-देवघर रेलखंड में जामा थाना क्षेत्र के मुंडमाला गांव के पास एक 40 वर्षीय महिला की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। जामा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया है। घटना शुक्रवार की ही बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शव की पहचान को लेकर दुमका जिला के अलावे पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र के थानों को भी सूचना दी है। जामा थाना की पुलिस ने पहचान नहीं होने के कारण शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रख दिया है। शव की पहचान नहीं होने पर 72 घंटे के बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। इधर,पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है,पर किसी ने पहचान नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।