सहायक अध्यापक की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर पारा शिक्षको ने जताया दुख
शिकारीपाड़ा के मनियाचुआं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक अध्यापक सुरेंद्र सोरेन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तेज गति से आ रही हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।...

शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा के मनियाचुआं उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने पर पारा शिक्षकों ने शोक प्रकट किया। शनिवार को सहायक अध्यापक सह प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सोरेन अपनी बाइक से शिकारीपाड़ा से विद्यालय मनियाचुआं जा रहे थे। शिकारीपाड़ा में पेट्रोल पंप के समीप एक तेज गति से आ रही हाइवा से ठोकर लग जाने से वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। पश्चिम बंगाल के सिउड़ी में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक सुरेंद्र सोरेन ने अपने पीछे अपनी पत्नी व्रतमती हांसदा और दो पुत्र सुजीत सोरेन 17 वर्ष सुमित सोरेन 10 वर्ष और दो पुत्री पूनम सोरेन 15 वर्ष तथा नेहा सोरेन 11 वर्ष को छोड़ गए। सुरेंद्र सोरेन मात्र एक व्यक्ति इस परिवार का कमाने वाला सदस्य थे। अब इनके बाद इन बच्चों की पढ़ाई लिखाई और भरण पोषण भगवान के भरोसे ही रह गया है। प्रखंड व जिला के सहायक अध्यापक आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे संघ ने इनके निधन पर शोक प्रकट किया है। मृतक सहायक अध्यापक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपया अविलंब आर्थिक मुआवजा देने की मांग की गई है। श्रद्धांजलि देने के लिए प्रखंड के सहायक अध्यापक मोहम्मद हसीब अंसारी,मोहम्मद रफीक आलम, परमिंदर भंडारी, गौतम कुमार सिंह,निराला रामसुंदर मडिया, सरस्वती बास्की,सारोला हासदा, अख्तर अंसारी, तनवीर आलम, वकील मुर्मू,लीला सोरेन, बुद्रीनाथ मुर्मू, अजीत वर्मा, इंद्रजीत गुप्ता, संजय पाल, दिनेश शाह, दयामय शाह,सुनीता हांसदा, प्रेमलता टुडू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।