Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsTragic Fire Incident Claims Life of 55-Year-Old Woman in Dumka Serious Injuries to Daughter-in-law

आग से झुलसी अधेड़ महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

दुमका में घर में आग लगने से 55 वर्षीय पहाड़िया महिला रानी पहाड़िन की मौत हो गई। उसकी बहू सुंदरी देवी भी गंभीर रूप से झुलस गई। यह घटना शराब के सेवन के बाद सास और बहू के बीच विवाद के चलते हुई। आग लगने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 27 Feb 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
आग से झुलसी अधेड़ महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

दुमका। घर में आग लगने से बुरी तरह से झुलसी 55 वर्षीय अधेड़ पहाड़िया महिला रानी पहाड़िन की दुमका के पीजेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी बहू सुंदरी देवी गंभीर रूप से झुलस गई है। यह घटना मंगलवार की शाम काठीकुंड के बड़ा भुईभंगा गांव में हुई। जानकारी के अनुसार सास शराब का सेवन अत्यधिक कर ली थी। नशे में ही वह अपनी बहू से उलझ गई। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर नशे में धुत सास ने अपने फुस के मकान में ही आग लगा दी। आग लगाने के बाद दोनों रूम के अंदर ही रह गई थी। बहू ने अपनी सास को मकान से बाहर निकलने की काफी कोशिश की, पर वह नहीं निकाली। धीरे-धीरे आग पूरी मकान में फैल चुकी थी। बहू ने चिल्ला कर ग्रामीणों को जुटाई, पर तब तक अधेड़ महिला काफी झुलस चुकी थी। सास को बचाने में बहू सुंदरी देवी के हाथ व पैर भी झुलस गए थे। स्थानीय लोगों ने सास को किसी तरह से कमरे से बाहर निकाला और सास व बहू को इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच भेजवाया। पीजेएमसीएच के बर्न यूनिट में सास की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल बहू का इलाज पीजेएमसीएच के बर्न वार्ड में चल रहा है। घटना के वक्त अधेड़ के एक भी बेटा नहीं थे। तीनों बेटे बाहर में मजदूरी करने के लिए गए हुए है। घर वालों के पास आर्थिक तंगी है। पैसे के अभाव में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस व अस्पताल प्रबंधन के काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव को लेकर घर चले गए। इस अगलगी में मकान भी जलकर नष्ट हो चुका है। मृतक के पुत्रों को सूचित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें