24 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
दुमका, प्रतिनिधि।मसलिया के सुग्गापहाड़ी गांव की 24 वर्षीय महिला पुतुल बेसरा की गुरुवार को फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
दुमका, प्रतिनिधि। मसलिया के सुग्गापहाड़ी गांव की 24 वर्षीय महिला पुतुल बेसरा की गुरुवार को फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कराकर शव को पति के सुपुर्द कर दिया। जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड के पाराडाल गांव की रहने वाली बसंती मुर्मू ने बताया कि तीन साल पहले बेटी की शादी मसलिया के सुग्गापहाड़ी निवासी शिवेंद्र मुर्मू के साथ हुई थी। सुबह दामाद ने फोन कर बताया कि बेटी की हालत ठीक नहीं है। जामबाद स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए है। वहां जाने पर पता चला कि बेटी को बेहतर इलाज के लिए दुमका पीजेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जाने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है। बताया कि इसमें दामाद का कोई दोष नहीं है। बीमारी से मौत हुई है। इसके बाद भी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इधर,परिजनों का आरोप है कि उसकी जहर देकर हत्या किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।