कार की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत
दुमका के कुंजीपुर गांव के समीप तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में 25 वर्षीय झारो राय और उसकी 22 वर्षीय पत्नी हीरा देवी की मौत हो गई। वे श्राद्ध कर्म का कार्ड बांटने निकले थे। घटना के बाद पुलिस ने शव...
दुमका। हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर कुंजीपुर गांव के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार महिला की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक की इलाज के लिए सरैयाहाट अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मृतकों की पहचान झारो राय , उम्र 25 वर्ष और उसकी पत्नी हीरा देवी , उम्र 22 के रूप में की गई है। दोनों पति-पत्नी थे। दरअसल सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तुलसी गांव के रहने वाले झारो राय के दादाजी का निधन आठ दिन पूर्व हो गया था और झारो अपनी पत्नी हीरा देवी के साथ बाइक से सगे- संबंधियों को श्राद्ध कर्म का कार्ड बांटने निकला हुआ था। इसी क्रम में जब वह हंसडीहा चौक से दुमका की ओर आ रहा था, वही विपरीत दिशा से जा रही एक टाटा पंच कार से उंसके बाइक की भिड़ंत हो गई और दोनों पति पत्नी की हादसे में मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने जानकारी दी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कारवाई में जुट गई। उन्होंने जानकारी दी की कार की चपेट में आये पति-पत्नी अपने दादाजी के श्राद्ध कर्म का कार्ड बांटने निकले थे। थाना प्रभारी ने कहा कि कार को जब्त कर लिया गया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।