Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsTragic Accident on Hansdiha-Dumka Road Biker Killed by Hit-and-Run Truck

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मामा की दर्दनाक मौत,भांजा जख्मी

हंसडीहा में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। चंदन कुमार और उनके मामा बाइक पर बौंसी जा रहे थे, जब पेट्रोल पंप के पास गिरकर ट्रक के नीचे आ गए। मामा केशव प्रसाद दुबे की घटना में दर्दनाक मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 7 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मामा की दर्दनाक मौत,भांजा जख्मी

हंसडीहा। हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग रविवार सुबह को ओड़तारा पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात ट्रक के धक्का से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार दुमका डंगालपाड़ा निवासी चंदन कुमार अपने मामा केशव प्रसाद दुबे के साथ बाइक से प्रत्येक वर्ष की तरह ध्वजा चढ़ाने बिहार के बांका जिला अन्तर्गत बौंसी जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे कि सड़क किनारे पड़े कंक्रीट में असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए,जिससे सड़क पर दोनों गिर पड़े। वहीं सामने आ रहे ट्रक ने मामा को रौंदते हुए फरार हो गया। घटना में केशव प्रसाद दुबे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना हंसडीहा थाना को मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक बिनोद सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर घायल चंदन कुमार के साथ मृतक केशव प्रसाद दुबे के शव को दुमका भेज दिया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है। साथ ही बाइक के पीछे बैठे घायल युवक को इलाज के लिए दुमका भेजा गया है। मृतक के परिजनों द्वारा अबतक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें