हंसडीहा के लकड़ाटांड़ गांव के पास कार की चपेट में आने से दम्पति की मौत
दुमका में एक तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मृतक झारो राय और हीरा देवी हाल ही में शादीशुदा थे।...
दुमका, प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर लकड़ाटांड़ गांव के समीप तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह घटना शुक्रवार को हुई। हादसे में बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि वहीं बाइक चालक की इलाज के लिए सरैयाहाट अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मृतकों की पहचान झारो राय (25)और उसकी पत्नी हीरा देवी (22) के रूप में की गई है। दोनों पति-पत्नी थे। टक्कर इतनी जोरदार की कार के परखच्चे उड़ने के साथ बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तुलसी गांव के रहने वाले झारो राय के दादा का निधन आठ दिन पूर्व हो गया था और झारो राय अपनी पत्नी हीरा देवी के साथ बाइक से सगे- संबंधियों को श्राद्ध कर्म का कार्ड बांटने निकला हुआ था। इसी क्रम में जब वह हंसडीहा चौक से दुमका की ओर आ रहा था। वहीं विपरीत दिशा से जा रही एक टाटा पंच कार से उसकी बाइक में भिड़ंत हो गई और दोनों पति पत्नी की हादसे में मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। बाद में थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। उन्होंने जानकारी दी कि कार की चपेट में आए पति-पत्नी अपने दादा के श्राद्ध कर्म का कार्ड बांटने निकले थे। थाना प्रभारी ने कहा कि कार को जब्त कर लिया गया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच दुमका भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इधर,अंचलाधिकारी सरैयाहाट राहुल कुमार शानू ने मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपये सहायता राशि के रूप में दिया। घटना के बाद मृतकों के घरों में मातमी माहौल पसर गया है। परिजनों का कहना है कि दोनों की हाल में शादी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।