Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsTobacco Prohibition Awareness Workshop for Teachers in Jaramundi

तम्बाकू निषेध जागरूकता पर शिक्षकों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

जरमुंडी में तम्बाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। डॉ. सुनील कुमार सिंह ने शिक्षकों से कहा कि वे समाज में तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए ओपिनियन बिल्डर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 8 March 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
तम्बाकू निषेध जागरूकता पर शिक्षकों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

जरमुंडी, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में तम्बाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड के शिक्षकों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जरमुंडी उत्तर एवं दक्षिण के कुल 105 विद्यालय के सचिव /नोडल शिक्षक उपस्थित हुए। इस अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक ओपिनियन बिल्डर बनकर समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच टोबेको प्रोडक्ट का प्रचलन न हो इसके लिए कारगर उपाय की जरूरत है। इस क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने यह भी बताया कि सीएचसी, जरमुंडी की तरफ से नियमित अंतराल पर स्कूल अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित हो रहे है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत डॉक्टर्स की मोबाइल टीम विविध विद्यालयों में स्क्रीनिंग हेतु जा रही है। सीएचसी में युवा मैत्री केंद्र द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य समस्याओं के निदान हेतु काउंसलिंग की जा रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें