चोरी हुए भैंस जरमुंडी के जाराटिकर गांव बरामद
जरमुंडी के जाराटिकर गांव से लापता तीन भैंस रामगढ़ के नारायणपुर गांव से मिलाजरमुंडी के जाराटिकर गांव से लापता तीन भैंस रामगढ़ के नारायणपुर गांव से मिला

रामगढ़। जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जाराटिकर गांव से लापता तीन भैंस बरामद हो गया है। तीनों भैंस रामगढ़ थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है। 17 मार्च से तीनों भैंस लापता था, जिसकी लिखित आवेदन रामगढ़ थाना में दिया गया था। रविवार को भैंस के मालिक नारायणपुर निवासी राजेश रंजन यादव को पता चला कि जाराटिकर गांव में तीनों भैंस मौजूद है। जिसके बाद जरमुंडी थाना प्रभारी को जानकारी दी गई। थाना प्रभारी द्वारा एस आई वीरेंद्र सिंह को पुलिस बल के साथ जाराटिकर गांव भेजा गया और भैंस को बरामद कर थाना लाया गया है। आगे की प्रक्रिया की जा रही है।
भैंस के मालिक जरमुंडी थाना में लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।