Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsThree Arrested for Diesel and Petrol Theft in Dumka

लाइन होटलों के पास लगी वाहनों से डीजल चोरी करने के गिरोह के तीन सदस्य धराए

दुमका। प्रतिनिधिलाइन होटलों के पास खड़ी वाहनों से डीजल व पेट्रोल चोरी करने के गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरोह के तीनों सदस्य उत्तरप्

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 30 Sep 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on

दुमका। प्रतिनिधि लाइन होटलों के पास खड़ी वाहनों से डीजल व पेट्रोल चोरी करने के गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरोह के तीनों सदस्य उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी है। तीनों ने अपने गुनाह को भी कबूल कर लिया है। तीनों की गिरफ्तारी तब हुई जब खड़ी वाहन से तीनों तेल निकालने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच गश्ती दल की पुलिस पहुंची गई। पुलिस को देखकर तीनों एक कार में सवार होकर भागने लगे थे। भागने के दौरान दुमका-भागलपुर मुख्य पिा पर परखैता गांव के पास पुल के गाडवाल से कार टकरा गई और सभी लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। तीनों कार को छोड़कर भागने लगे थे। पुलिस टीम ने तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने रविवार को अपने समाहरणालय सभागार में पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि काफी दिनों से जामा थाना अन्तर्गत रोड किनारे बने लाइन होटलों से शिकायत मिल रही थी कि होटल के बगल में खड़ी गाड़ी की टंकी से तेल चोरी हो रही है। उन्होंने बताया कि इस बात की खबर जब उन्हें मिली तो विशेष निगरानी रखने के लिए एक टीम का गठन किया गया और निर्देश दिया गया कि लाइन होटलों के पास बड़ी वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जाए एवं होटलों के अगल-बगल लगे मोटरसाईकिल एवं छोटी वाहनों को गहन रूप से जांच पड़ताल किया जाय। इसी क्रम में 29 सितम्बर को दोपहर के करीब 2 बजे गश्ती के क्रम में जैसे ही कटनिया शनि होटल के पास जैसे ही पुलिस पहुंची तो देखा कि तीन व्यक्ति होटल के बगल में रोड किनारे लगी वाहन की टंकी से तेल निकालने का प्रयास कर रहे है। पुलिस गाड़ी को देखते ही तीनों व्यक्ति बगल में खड़ी कार में सवार होकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर भागने में जामा के परखैता गांव के पास पुल के गार्डवाल से टकरा गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तीनों कार से निकलकर भागने लगे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। वाहन यूपी की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

मो. अब्दुल बहीद उम्र 38 वर्ष,सा० मिलक पिचौड़ा, थाना नवाबगंज (कोण्ड्राकोठी पुलिस चौकी) जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

मो. जुबैर खान उम्र-26 वर्ष पिता सलीम खान ग्राम-जगतपुर, थाना बारादरी, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)

मो. नाजीम उम्र 27 वर्ष पिता-छोटे मिस्त्री ग्राम-खमरिया पुल, थाना जहानाबाद, जिला पिलीभीत (उत्तर प्रदेश)

जब्त सामानों की विवरणी

तीन स्मार्ट फोन, गाडी टंकी से तेल निकालने वाला दो पाईप,प्लास्टिक जरकीन (डब्बा) 6 पीस,एक ब्लू रंग का प्लास, पैचकस तीन बड़ा एक छोटा, एक रिंच 8-9 नंबर,एक कार

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार,हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक शिवजी सिंह सहित अन्य कई शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें