हरिनाम संकीर्तन करते हुए कोशी के हजारों शिवभक्त बासुकीनाथ पहुंचे
जरमुंडी। बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में फाल्गुन कृष्ण षष्ठी शुक्रवार को कोशी क्षेत्र के तीन हजार से अधिक श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर हरिनाम संकीर्तन करते पैदल बासुकीनाथ पहुंचे। इस राम धुन...
बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में फाल्गुन कृष्ण षष्ठी शुक्रवार को कोशी क्षेत्र के तीन हजार से अधिक श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर हरिनाम संकीर्तन करते पैदल बासुकीनाथ पहुंचे। इस राम धुन पैदल रथ यात्रा समिति के सदस्य फुलेश्वर यादव ने बताया कि इसमें सहरसा, बेगुसराय, नौगछिया, सुपोल, पूर्णिया, भागलपुर, बिहपूर, नौगछिया से पिछले 13 वर्षो से प्रतिवर्ष एक नियत तिथि पर हजारों की संख्या में प्रतिवर्ष वे सभी अखंड संकीर्तन करते हुए बासुकीनाथ तक आते है। दल में अनेक देवी देवताओं की मूर्तियां एवं झांकी भी प्रदर्शित की गयी थी। उनके दल के द्वारा 13वीं यात्रा है। इस दल में श्यामल सिंह, शंभू सिंह, प्रमोद कुमार, कैलाश चौधरी, मदन सिंह, फुलेश्वर यादव, हेम बाबा, सतीश कुमार, विधायक बाबा सहित करीब तीन हजार से अधिक महिला पुरूष व बालक सदस्य मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।