गोपीकांदर के एक घर से हजारों की सम्पति की चोरी
गोपीकांदर के बड़ापाथर गांव में नकुल मंडल के घर से रात में सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सम्पत्ति की चोरी हो गई। नकुल ने गोपीकांदर थाना में शिकायत दी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। एएसआई ने घटना स्थल...
गोपीकांदर। प्रतिनिधि गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ापाथर गांव में बीते रात को नकुल मंडल के घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों की सम्पति की चोरी हो गई। नकुल मंडल ने गोपीकांदर थाना पहुंच कर चोरी की घटना की लिखित आवेदन दिया है। लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ गोपीकांदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज करने के तुरन्त ही एएसआई भरत भूषण सिंह ने दल बल के साथ घटना स्थल बड़ापाथर गांव पहुंच कर नकुल मंडल के घर की छानबीन की। एएसआई ने बताया कि जांच पड़ताल चल रही है। बहुत जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा। चोर ने दिवाल के ऊपर से घर में घुस के बक्से में रखे जेवर तथा रुपया निकल कर ले भागा। सुबह जब नकुल मंडल ने बक्सा टूटा हुआ देखा तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद गोपीकांदर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दे दिया। लिखित आवेदन पत्र में सोना की बाली, चांदी का पायल, हाथ का कंगन तथा चांदी की सिकरी आदि की चोरी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।