बासुकीनाथ मंदिर में फाल्गुन शुक्ल चतुर्थी पर उमड़ी भक्तों की भीड़
बुधवार को लेकर कालसर्प आदि शांति पूजन के लिए जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ बुधवार को लेकर कालसर्प आदि शांति पूजन के लिए जुटी श्रद्धालुओं की...
बासुकीनाथ मंदिर में फाल्गुन शुक्ल चतुर्थी पर उमड़ी भक्तों की भीड़
जरमुंडी। फौजदारी बाबा बासुकीनाथ के दरबार में चैत्र शुक्ल चतुर्थी के उपलक्ष्य पर बुधवार को हजारों शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। चतुर्थी तिथि और बुधवार को लेकर कालसर्प शांति पूजन और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर जुटी रही। तड़के सुबह से शिवभक्तों की भीड़ अनवरत देखी गई। मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश कराने के लिए लिए मंदिर के मुख्य द्वार पर बांस लगाकर सीमित संख्या में भक्तों को अंदर ले जाया जा रहा था। भीड़ की स्थिति को लेकर यह क्रम कमोवेश दिनभर जारी रहा। बासुकीनाथ मंदिर में बुधवार को करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। बुधवार के उपलक्ष्य पर बाबा बासुकीनाथ मंदिर का कपाट निर्धारित 4 बजे पूर्वाह्न में खोला गया। मंदिर के गर्भगृह की साफ सफाई होने के बाद सरकारी पुरोहित पूजा तड़के संपन्न हुई। इसके बाद भक्तों के पूजा अर्चना हेतु मंदिर के गर्भगृह में जलार्पण शुरू हुआ। फाल्गुन शुक्ल चतुर्थी के मौकै पर भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और सुरक्षा गार्डों ने कमान संभाली। मंदिर प्रांगण में शांति पूजन, जप अनुष्ठान, रूद्राष्टाध्यायी रूद्राभिषेक, भजन कीर्तन और अन्य धार्मिक कर्मकांडों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।