केवल झूठ फैलाना ही भाजपा का है काम, विकास की नहीं नफरत की करती है राजनिति : तेजस्वी
-जामाा के कैराबनी चौक के समीप चोरकटटा स्कूल मैदान झामुमो की ओर से आयोजित चुनावी सभा को बिहार के पूर्व मंत्री तकजस्वी यादव ने किया केवल झूठ फैलाना ही भ
जामा, प्रतिनिधि। झामुमो के जामा विधानसभा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के समर्थन में चुनावी सभा को बिहार के पूर्व मंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा क्षेत्र के कैराबनी चौक के समीप चोरकटटा स्कूल मैदान पहुंचे। अपने संबोधन के दौरान पूर्व मंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जम कर हमला बोला। कहा बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी है। केवल झूठ फैलाना है और कोई काम नहीं करना है। जबकि महागठबंधन की पार्टी विकास और काम की बात करती है। कहा कि भाजपा को छोटा हो या मोटा हो या नाटा नेता हो कभी बेरोजगारी, महंगाई पर बात नहीं करते। हमलोग पढ़ाई, दवाई, कमाई की बात करते है। भाजपा मंदिर-मस्जिद, भारत-पाकिस्तान, हिन्दू-मुस्लिम, अगरी-पिछड़ी की बात, घुसपैठियों की बात करती है।
कहा कि भाजपा वालों का काम है नफरत फैलाना, जहर उगलना। असल मुद्दा अस्पताल में दवा, किसानों के खेतों में पानी, मजदूरों के हाथों को काम मिले, गरीबी कैसे मिटे इस पर बात नहीं करते है। देश के गृहमंत्री अमित शाह तो घर में ही बंटवारे की बात करते है। केंद्र में 11 साल के शासनकाल में झारखंड से केवल सौतेला व्यवहार किया। पूंजीपतियों और चंद उधोगपतियों के लिए केवल काम किया। करीब 16 लाख हजार रुपये कर्ज माफ करने का काम किया। हमलोगों ने किसानों का कर्ज माफ करने का काम किया। उल्टे किसानों पर केंद्र सरकार लाठियां बरसाने का काम किया।
तेजस्वी यादव ने झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में वोट का अपील करते हुए कहा कि मिजाज टनाटन रखिए, खड़ा-खड़ तीर-धनुष पर वोट दीजिए और खटाखट 2500 रुपए मंईयां सम्मान योजना में पाइए और बीजेपी को कीजिए सफाचट। कहा कि यूपीए की सरकार में 45 रुपये पेट्रोल मिलते थे, गैस सिलेंडर 450 रुपये मिलते थे। अब पेट्रोल 100 रुपये पार हो चुके है, गैस सिलेंडर 1200 रुपये हो गये। यूपीए की सरकार में भाजपा वाले को मंहगाई डायन नजर आती थी, अब डायन नहीं, महबूबा और भौजी नजर आ रही है।
इससे पूर्व झामुमो प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने अपने पक्ष में वोट का अपील करते हुए कहा कि जामा विधानसभा विकास से कोसो दूर है। खेती अच्छा होता है। लेकिन सिंचाई का घोर अभाव है। उन्होंने कहा कि जीत के बाद हर खेत को पानी, हर हाथ को काम, युवाओं को रोजगार की सुविधा देंगे। उन्होंने कहा कि जामा विधानसभा में एक भी कॉलेज नहीं है, चुकी कॉलेज की प्रोफेसर रह चुकी है, शिक्षा पर फोकस होना चाहिए। डिग्री कॉलेज, आईटीआई कॉलेज सीएम से बात कर स्थापित करने का आश्वासन दी। मौके पर बिहार से राज्य सभा सांसद संजय यादव, एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, बरूण यादव सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।