बासुकीनाथ में आज से होगा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
बासुकीनाथ में 26 जनवरी तक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। आयोजक समिति के सदस्यों और खिलाड़ियों ने पिच की व्यवस्था की। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। विजेता को 1,01,000 रुपये और रनर...
जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ में आज से 26 जनवरी तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके सफलता को लेकर आयोजक समिति के सदस्य, बीसीसी के खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी और खेलप्रेमी जुटे हुए है। टूर्नामेंट प्रारंभ होने की दो दिन पूर्व ही पिच बनकर तैयार है। आयोजन समिति के मनोज पंडा, सुबोध कुमार पंडा के नेतृत्व में यह रिंकू-अभिषेक मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो रही है। टूर्नामेंट प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व आयोजक समिति के सदस्यों ने क्रिकेट ग्राउंड पहुंचकर पिच का मुहाना किया एवं व्यवस्था से संतुष्टि जताई। यह टूर्नामेंट बासुकीनाथ बस स्टैंड स्थित बीसीसी मैदान में आयोजित हो रही है। इसमें विनर टीम को एक लाख एक हजार रुपये, रनर टीम को 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में झाझा, बीसीसी, यंगेस्ट दुमका, डीएमसीसी, चकाई, रोल्स 11 दुमका, कटोरिया, रानीगंज, आरएससीसी, एकचारी, जरमुंडी, बांका, मायावी बाबा सहित कुल 16 टीम भाग ले रही है। इसमें बतौर अंपायर अनिल राव, बंटी राव, भैरव ततवा, संतोष दे, शेखर साह, कृष्ण राव, राहुल नाग, विश्वनाथ उपाध्याय, ऑनलाइन स्कोरर में कुमार किशोर उर्फ काकू, ऑफलाइन स्कोरर में सुबोध पाल, रोहित दे, उद्घोषक में माही झा छोटू, समीर कुमार, सानू पांडेय को जिम्मेदारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।