श्रीराम जानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन
रामगढ़ के छोटी रणबहियार में तीन दिन तक चले श्री राम जानकी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आज वैदिक मंत्रों के साथ समापन हुआ। पूर्णाहुति के अवसर पर हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों...

रामगढ़ । रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत छोटी रणबहियार में पिछले तीन दिनों से चल रही श्री राम जानकी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आज तीसरे दिन वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूर्ण की गई। पूर्णाहुति के अवसर पर हवन और भंडारा किया गया। साथ ही 24 घंटे का अखंड नाम कीर्तन का भी समापन हुआ। आसपास के लोगों में राम मंदिर के प्रति काफी आस्था विश्वास और श्रद्धा देखा गया। लोग राम नाम कीर्तन में झूमते गाते हुए भक्ति भाव में विभोर हो गए। बनारस से पहुंचे आचार्य कृष्णानंद पांडे कुंदन पांडे और विजय पांडे ने संपूर्ण कार्यक्रम को विधिवाद संपन्न कराया। कमल जायसवाल ,माला देवी, विनय जायसवाल, रवि किरण, प्रेम सुमन, अजय कुमार, गोपाल कुमार, उमेश जायसवाल ,राजीव जायसवाल ,जनार्दन शर्मा, शिव शंकर यादव ,रमेश कुमार ,अशोक जायसवाल की अहम भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।