Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsStudents Protest in Dumka Over Matric Exam Paper Burning Incident

विद्यार्थी परिषद् ने मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं के जलने की घटना की जांच के मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

दुमका में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कॉलेज अध्यक्ष अमन शाह की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं जलने की घटना ने छात्रों के भविष्य को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 21 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
विद्यार्थी परिषद् ने मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं के जलने की घटना की जांच के मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

दुमका। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा सोमवार को क्षेत्रीय जैक कार्यालय में धरना-प्रदर्शन का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष अमन शाह ने कहा कि यह बहुत बड़ी चिंताजनक बात है कि आज के इस आधुनिक भारत में देश को समृद्ध करने की विस्तृत बात होती है, पर यहां दुमका जिला में बच्चों के भविष्य के साथ एक अलग ही खिलवाड़ होता दिख रहा है, बीते दिनों मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं संदेहास्पद परिस्थितियों में जलाए जाने की घटना सामने आई है, जो न केवल परीक्षा की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगती है बल्कि छात्रों के भविष्य को भी प्रभावित करती है। झारखंड राज्य आंदोलन की भूमि है, पर अब यह साफ दिखाई देता है कि बच्चों को कक्षा 10 की निष्पक्ष परीक्षा और परीक्षा प्रमाण पत्र के लिए भी आंदोलन करना पड़ रहा है। अभाविप इस घटना की कड़ी शब्दों से निंदा करती है और साथ ही साथ मांग करती है कि इस घटना का निष्पक्ष जांच किया जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। छात्रों के हितों की रक्षा करना अभाविप की पहली प्राथमिकता है, और हम इस मामले में न्याय तक पहुँचने तक संघर्ष करते रहेंगे। जिला कार्यकारिणी सदस्य रॉकी पाल ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही दसवीं के पेपर लीक की घटना आई और आज यह दसवीं के पेपर जलने की खबरें सामने आ रही हैं। इससे पता चलता है कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था काफी कमजोर और बिगड़ी हुई है। आ भा विप झारखंड सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द इस घटना के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए और जैक की शिक्षा तथा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता, कॉलेज अध्यक्ष अमन शाह, राज किशोर, सनत पंडित, मणिलाल, सुमित यादव, सुजल कुमार और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें