अपनी मांगों को लेकर आठवें दिन भी जारी रहा शिक्षकेतर कर्मियों की हड़ताल
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी है। कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान, एसीपी और एमएसीपी के भुगतान की मांग की है। महासचिव नेतलाल मिर्धा ने कहा कि उच्च...
दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में सातवें वेतनमान, एसीपी व एमएसीपी की भुगतान की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में लगातार आठवां दिन भी शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल सह तालाबंदी कार्यक्रम जारी रहा। महासंघ के महासचिव नेतलाल मिर्धा ने कहा कि आंतरिक श्रोत से सातवें वेतनमान में वेतन भुगतान हेतु निर्देश हेतु कुलपति द्वारा राजभवन एवं उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजे गए पत्र पर अब तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है जो काफी दुखद है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर वेतन निर्धारण हेतु रांची गई टीम से सूचना मिली कि उच्च शिक्षा निदेशालय वेतन निर्धारण से ज्यादा पूर्व में अनुमोदित वेतन निर्धारण की पुनः जांच में जुटी है।
कहा निर्धारण सातवें वेतनमान का होना है जबकि निदेशालय पांचवें एवं छठे वेतनमान की जांच को प्राथमिकता दे रही है। जितने भी निदेशक नियुक्त होते है वे अपनी कार्य अवधि में वेतन निर्धारण का नया फार्मूला तैयार करते हैं। एक निदेशक वेतन निर्धारण को अनुमोदित करते हैं तो उनके बाद नियुक्त निदेशक उस पर आपत्ति जताते हैं। यह काफी गंभीर मामला है।
कहा वेतन निर्धारण हेतु विश्वविद्यालय से जिन कागजातों की मांग की गई। वह भी काफी हास्यास्पद है जो निदेशालय के लापरवाही को दर्शाता है। निदेशालय की लचर व्यवस्था पर भी टीम के सदस्यों ने अपनी नाराजगी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।