शिक्षकेतर कर्मियों ने की हड़ताल
दुमका, प्रतिनिधि।डिजिटल: विश्वविद्यालय में लगातार छठा दिन भी शिक्षकेतर कर्मियों के हड़ताल सह तालाबंदी कार्यक्रम जारी रहाडिजिटल: विश्वविद्यालय में लगा
दुमका, प्रतिनिधि। शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के महासचिव नेतलाल मिर्धा अध्यक्षता में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में सातवें वेतनमान, एसीपी व एमएसीपी की भुगतान की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में लगातार छठा दिन भी शिक्षकेतर कर्मियों के हड़ताल सह तालाबंदी कार्यक्रम जारी रहा। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे हैं महासंघ के महासचिव नेतलाल मिर्धा ने कहा की आज राज्य के कई विश्वविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का भुगतान किया जा रहा है पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय एकमात्र विश्वविद्यालय है जहां पर तो सातवाँ वेतन के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर नही है। उन्होंने बताया कि संघ के अध्यक्ष और कुछ सदस्य रांची गए हुए हैं वार्ता के लिए। वहां से आने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।