Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsSido Kanhu Murmu University Releases Exam Schedule for Six Programs

विश्वविद्यालय ने छह परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया

सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने छह परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है। बीबीए और बीसीए सेमेस्टर दो की परीक्षा 15 से 18 जनवरी को होगी, जबकि एमबीए और एमसीए सेमेस्टर दो व चार की परीक्षा 17 से 24...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 9 Jan 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
विश्वविद्यालय ने छह परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया

दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने छह परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा ओएसडी डॉ इंद्रनील मंडल ने बताया कि जिन परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है। उनमें बीबीए व बीसीए सेमेस्टर दो, एमबीए एमसीए सेमेस्टर दो व चार शामिल हैं। एमबीए एमसीए सेमेस्टर दो व चार की परीक्षा 17 से 24 जनवरी तक तथा बीबीए व बीसीए सेमेस्टर दो की परीक्षा 15 से 18 जनवरी तक द्वितीय पाली में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी। उक्त सभी परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा ओएसडी डॉ इंद्रनील मंडल ने बताया कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर ओरिजनल एडमिट कार्ड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्र ऑनलाइन जारी किए गए एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर भी परीक्षा देने जा सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें