यूजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा 28 जनवरी से
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर-3, सत्र-2022-26 का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। परीक्षा 28 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालन के लिए विषयों...
दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने शनिवार को यूजी सेमेस्टर-3, सत्र-2022-26 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। उक्त परीक्षा 28 जनवरी से 11 फरवरी तक दोनों पालियों में ली जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा विभाग द्वारा सभी विषयों को तीन ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, समाजशास्त्र, गणित, गृह विज्ञान, संगीत, सांख्यिकी और कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय शामिल हैं। ग्रुप बी में हिंदी, संथाली, बंगाली, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, फारसी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, एआईएचएंडसी, गांधीवादी विचार, ग्रामीण अर्थशास्त्र, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं तथा प्रबंधन विषय शामिल हैं जबकि ग्रुप सी में इतिहास, एलएसडब्लू, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और मानव विज्ञान विषय शामिल हैं। यह परीक्षा 28 जनवरी से शुरू हो रही है और 11 फरवरी तक चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।