एसकेएमयू ने घोषित किया यूजी सेमेस्टर-6 के लिए फॉर्म भरने की तिथि
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने यूजी सेमेस्टर-2, सत्र-2023-27 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि घोषित की है। बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की तिथि 20 से 30 जनवरी है, जबकि विलंब शुल्क के साथ 31...
दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को यूजी सेमेस्टर-2, सत्र-2023-27 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह ने उक्त परीक्षा के लिए फॉर्म भरने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। बिना विलंब शुल्क के उक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 20 से 30 जनवरी निर्धारित की गई है, जबकि 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ छात्र 31 जनवरी से 3 फरवरी तक फॉर्म भर सकते हैं। जबकि फॉर्म की हार्ड कॉपी संबंधित विभाग या कॉलेज में जमा करने की तिथि 4 से 6 फरवरी निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।