विश्वविद्यालय जल्द करेगा पीजी नामांकन के लिए प्रोस्पेक्टस जारी
दुमका, प्रतिनिधि।सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय पीजी नामांकन के लिए प्रोस्पेक्टस जारी करेगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से प्रयास तेज कर दिए गए
दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय पीजी नामांकन के लिए प्रोस्पेक्टस जारी करेगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस बार माना जा रहा है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के प्रथम सप्ताह के बीच विश्वविद्यालय की ओर से पीजी नामांकन के लिए आवेदन हेतु चांसलर पोर्टल खोला जा सकता है। ऐसे में विश्वविद्यालय ने पीजी नामांकन का प्रोस्पेक्टस तैयार करने के लिए आईक्यूएसी समन्वयक डॉ नीलेश कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
कमेटी में हिंदी विभागाध्यक्ष व पूर्व कुलसचिव डॉ बिनय कुमार सिन्हा तथा वाणिज्य विभागाध्यक्ष दीपक कुमार दास को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। उक्त कमेटी की ओर से प्रोस्पेक्टस तैयार कर लिया गया है तथा इसके प्रकाशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रॉस्पेक्टस से छात्रों को विश्वविद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी, विभिन्न केंद्रों पर चल रहे पीजी कोर्स, नामांकन प्रक्रिया, शुल्क संरचना, परीक्षा एवं मूल्यांकन पैटर्न, छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाएं, छात्र कल्याण के लिए गठित विभिन्न समितियों के बारे में तथा विभिन्न सक्षम अधिकारियों के संपर्क विवरण आदि की जानकारी मिलेगी। साथ ही उन्होंने प्रोस्पेक्टस का सॉफ्ट कॉपी विवि का आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड करने का निर्देश दिया है।
कब से शुरू होगी पीजी का नामांकन प्रक्रिया...
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन की प्रक्रिया दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकती है। नामांकन में देरी यूजी सेमेस्टर-6 की परीक्षा संपन्न नहीं होने के कारण हो रही है। यहां उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा 27 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 7 दिसंबर तक चलेगी। ऐसे में उक्त परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद ही पीजी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। विश्विद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त परीक्षा जुलाई माह में ही संपन्न हो जानी चाहिए थी, लेकिन कोरोना तथा नियमित अंतराल पर लोकसभा व विधानसभा चुनाव के कारण सत्र थोड़ा विलंब हुआ है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यह सत्र पिछले वर्ष जून तक करीब डेढ़ वर्ष पीछे चल रहा था।
परीक्षा विभाग, परीक्षा व मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों का परिश्रम का नतीजा है कि उक्त सत्र को काफी हद तक नियमित कर दिया गया है। यूजी सेमेस्टर-6 की परीक्षा संपन्न होते ही मूल्यांकन को केंद्रीकृत कर जल्द से जल्द पूरा कर रिजल्ट प्रकाशित करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि पीजी में नामांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू किया जा सके।
प्रो. बिमल प्रसाद सिंह
कुलपति
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।