विश्वविद्यालय तालाबंदी को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया
दुमका, प्रतिनिधि। विश्वविद्यालय तालाबंदी को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया डिजिटल: विश्वविद्यालय तालाबंदी को देखते हुए ऑनलाइन क
दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में जारी तालाबंदी को देखते हुए कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया है। साथ ही निर्देश दिया है कि वेतन या मानदेय भुगतान के समय ली गई ऑनलाइन कक्षा का स्क्रीनशॉट एवं साक्ष्य भेजे जाये। संत जेवियर्स कॉलेज दुमका में मूल्यांकन केंद्र बनाकर बुधवार से यूजी सेमेस्टर-6 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है वहीं दूसरी ओर छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।