बांगला-हिन्दी के साथ संताली में भी हो रहा श्रीराम कथा प्रवचन
आसनबनी गांव स्थित बाबा बुढ़ानाथ शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा प्रवचन समारोह का शुभारंभ हो गया। श्री राम कथा प्रवचन की संताली,हिन्दी एवं बांगला भाषा में प्रस्तुति दी जा रही...
आसनबनी गांव स्थित बाबा बुढ़ानाथ शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा प्रवचन समारोह का शुभारंभ हो गया। श्री राम कथा प्रवचन की संताली,हिन्दी एवं बांगला भाषा में प्रस्तुति दी जा रही है।
संगीतमय राम कथा प्रस्तुति से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। तीनों भाषा के लिए अलग अलग प्रवचन दल पहुंचे हुए है। धार्मिक अनुष्ठान आगामी 25 अगस्त तक जारी रहेगी। सुबह आसनबनी नदी से 108 महिलाओं के द्वारा कलश उठाई गई। कलश यात्रा में जय ढाक,घंटा के अलावा हरिनाम संकीर्तन दल भी शामिल था। प्रवचन स्थल में कलश स्थापना के बाद पुरोहित प्रकाश नारायण पांडेय के द्वारा विधि-विधान से विशेष पूजा की गई। पूजा समापन के पश्चात श्री राम कथा प्रारंभ हो गई। शोभा यात्रा में काफी संख्या में आदिवासी महिलाओं ने भी हिस्सा ली थी।
दोपहर को मंदिर परिसर में आयोजन समिति की ओर से भंडारा की भी आयोजन किया गता है। मंदिर परिसर में भव्य पंडाल बना है। आलोक सज्जा के साथ फुलों से भी सजाई गई है। पंडाल में श्रोताओं की भीड़ उमड़ रही है। कार्यक्रम स्थल में अस्थायी दुकानें भी लग गई है। उत्सव को लेकर आयोजन समिति के अलावे ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।