मसलिया प्रखंड क्षेत्र में व्यापक रहा कोहरे के कहर
दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र में व्यापक रहा कोहरे के कहर। बताते चलें बुधवार अलसुबह 4 बजे कोहरे ने दस्तक दी जिसके कुछ ही मिनटों में बाद अंधे

दलाही। मसलिया प्रखंड क्षेत्र में व्यापक रहा कोहरे के कहर। बताते चलें बुधवार अलसुबह 4 बजे कोहरे ने दस्तक दी जिसके कुछ ही मिनटों में बाद अंधेरे में तब्दील हो गई। गोबिंदपुर-साहेबगंज स्टेट व कैराबानी जेरूवा होते हुए पालोजोरी मार्ग में चलने वाली बसे दिन में ही काफी धीमी गति व लाईट का प्रयोग करते हुए देखा गया। वही ग्रामीण इलाकों में आठ बजे तक लोग घरों में सिमटे रहे। रबी फसल उगाने वाले खेतिहर किसान किंकर महतो,कटकी सिंह, भीम सिंह,रामधन सिंह आदि ने जानकारी देते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में अचानक घंटों तक कोहरे से ढ़ककर रखना किसानों के लिए हानिकारक सिद्ध होने वाले है। खेतो में लगाये गए भिंडी,करेला,मक्का,लोक्की, खीरा में काफी संख्या फूल आया हुआ है जो कोहरे के कारण नष्ट हो सकत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।