संत जेवियर कॉलेज महारो दुमका की टीम बनी रेसलिंग में ओवरऑल चैंपियन
दुमका, प्रतिनिधि।संत जेवियर कॉलेज में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज रेसलिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें तीन वर्ग के रेसलिंग म
दुमका, प्रतिनिधि। संत जेवियर कॉलेज में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज रेसलिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें तीन वर्ग के रेसलिंग में फ्री स्टाइल रेसलिंग ग्रीक, रोमन रेसलिंग और वूमेन रेसलिंग के तीनों वर्ग में संत जेवियर्स कॉलेज ने फ्रीस्टाइल रैसलिंग और वूमन रेसलिंग में ओवरऑल चैंपियन बनी। महिला रेसलिंग में प्रथम स्थान संत जेवियर्स कॉलेज दुमका, दूसरा स्थान साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज। पुरुष फ्रीस्टाइल रेसलिंग 57 किलो भार वर्ग प्रतिभागी में प्रथम स्थान आदित्य रंजन देवघर कॉलेज, दूसरा स्थान गणेश कुमार साहिबगंज कॉलेज, तीसरा स्थान अमरनाथ हेंब्रम, संत जेवियर कॉलेज चैंपियन बनी। 61 किलो भार वर्ग प्रतिभागी में प्रथम स्थान गुंजन कुमार यादव साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज,दूसरा स्थान दशरथ महतो देवघर कॉलेज, तीसरा स्थान जॉनसन हांसदा, संत जेवियर कॉलेज, 65 किलो भार वर्ग प्रतिभागी में गौतम यादव साहिबगंज कॉलेज प्रथम स्थान,दूसरा स्थान दीपक कुमार संत जेवियर एस कॉलेज,70 किलो भार वर्ग प्रतिभागी में सुमन बास्की संत जेवियर कॉलेज दुमका प्रथम स्थान, 74 किलो भार वर्ग प्रतिभागी में ऋषि कुमार एसपी कॉलेज प्रथम स्थान,दूसरा स्थान जूलियस हांसदा संत जेवियर कॉलेज दुमका, 79 किलो भार वर्ग प्रतिभागी में गौरव कुमार देवघर कॉलेज प्रथम स्थान,दूसरा स्थान मोनू कुमार एस कॉलेज देवघर,तीसरा स्थान उम्मीद नंदन एसपी कॉलेज दुमका चैंपियन बनी। इसी प्रकार कई कॉलेज रेसलिंग टूर्नामेंट में प्रतिभागियों ने उम्दा प्रदर्शन कर अपने कॉलेज का मान बढ़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।