Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsSanjay Yadav s Historic Victory Celebrated with Religious Rituals in Basukinath

गोड्डा विधायक संजय यादव के मंत्री बनने पर बासुकीनाथ में आयोजित हुआ धार्मिक अनुष्ठान

गोड्डा से राजद प्रत्याशी संजय यादव की जीत और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बनने पर समर्थकों ने बासुकीनाथ में धार्मिक अनुष्ठान किया। मनोज यादव और मंगल कुमार ने महामृत्युंजय जप, पूजन और हवन का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 14 Dec 2024 02:22 AM
share Share
Follow Us on

जरमुंडी। गोड्डा से राजद प्रत्याशी संजय यादव की अभूतपूर्व जीत एवं हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में श्रम नियोजन मंत्री बनाए जाने पर समर्थकों ने बासुकीनाथ में शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया। इस अवसर पर दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ककनी गांव निवासी मनोज यादव एवं बासुकीनाथ के मंगल कुमार के द्वारा संजय यादव की जीत के लिए पूर्व संकल्प के अनुसार महामृत्युंजय जप, माता बगलामुखी का पूजन एवं फलाहारी धर्मशाला में हवन कर्म का आयोजन किया गया। बासुकीनाथ मंदिर के बमबम कुमार पांडेय, विनोद कुमार पांडेय के आचार्यत्व में 15 सदस्यीय पुरोहित दल के द्वारा सभी अनुष्ठान पूरा कराया गया। रात्रि में 11सदस्यीय पंडितों के नेतृत्व में भोलेनाथ की भव्यतापूर्वक श्रृंगार पूजा व माता पार्वती, माता काली सहित दसमहाविद्या का भी श्रृंगार पूजन कराया गया। मनोज यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बाबा बासुकीनाथ मंदिर में राजद प्रत्याशी संजय यादव के जीत की कामना को लेकर भोलेनाथ से मन्नत मांगी थी। बाबा से चुनाव में जीत व मंत्री पद की कामना की गई थी। भोलेनाथ के दरबार में दोनों कामनाएं पूरी होने पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के बाद ब्राह्मण भोजन, सामूहिक भोजन एवं गरीबों के बीच वस्त्र, अनाज का भी वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें