अवैध बालू खनिज भंडारण में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
हंसडीहा थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। 9 जनवरी को निरीक्षण में अवैध बालू भंडारण पाया गया, जिसमें 1500 घनफीट बालू जब्त किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात लोग...
हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं धड़ल्ले से बालू भंडारण के साथ साथ बालू बिक्री की कारोबार जोरों पर है। वहीं निरीक्षण को लेकर अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू व खान निरीक्षक जिला खनन दुमका ब्रह्मदेव यादव के द्वारा 9 जनवरी को निरीक्षण के दौरान कुशयारी मैदान के पास अवैध बालू का भंडारण किया हुआ मिला। जिसमें एक हजार पांच सौ घनफीट मौजूद बालू को जब्त कर स्थानीय ग्रामीण जीवन मुर्मू के जिम्मानामा दिया गया। वहीं ग्रामीणों से पूछताछ में बताते हुए कहा गया कि अज्ञात लोगों द्वारा नदी से बालू उठाव कर भंडारण के साथ साथ बिक्री की जाती है। इस मामले में खान निरीक्षक ब्रह्मदेव यादव ने हंसडीहा थाना अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है वहीं हंसडीहा थाना में कांड संख्या 05/25 धारा 303(2), 317(s) बीएनएस एवं खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज की गई है। विडंबना है कि प्रशासन के कार्यवाही करने के बाबजूद धड़ल्ले से बालू का कारोबार चल रहा है, जिसमें स्थानीय युवकों के साथ साथ माफिया दिनों दिन सक्रिय होता जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।