Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsRising Motorcycle Theft in Hansdiha Police Intensifies Raids

बाइक चोरी की घटना बढ़ी, पुलिस की छापेमारी अभियान तेज

हंसडीहा में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को तीन दोपहिया वाहनों की चोरी हुई। पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन चोर नहीं मिले। इस वर्ष लगभग डेढ़ दर्जन बाइक चोरी हुई हैं। थाना प्रभारी ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 3 Oct 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on

हंसडीहा प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र लगातार बाइक की चोरी की घटना में इजाफा हुआ है। वहीं मंगलवार को देर शाम तक तीन दोपहिया वाहनों को चोरों ने उड़ा लिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और देर रात तक कई जगहों पर छापेमारी की,लेकिन चोर पुलिस के हाथ नहीं लगा। जिसमें हंसडीहा के हटिया रोड स्थित घर के सामने रखे बाइक हीरो होंडा पेशन प्रो(जेएच 04ई 3282) एवं हीरो स्प्लेंडर प्लस (जेएच 17डी 4314 ) के अलावे एक अपाची बाइक को चोरों ने चुरा लिया। वहीं हटिया रोड से बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुआ। लोगों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष हंसडीहा थाना क्षेत्र में लगभग डेढ़ दर्जन दो पहिया वाहनों की चोरी की घटना घटी।जिससे बीते माह एक चौबीस घंटे में चार बाइक की चोरी कर ली गई थी।जिसमें थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई के साथ छापेमारी कर चोरी के पांच बाइक को बरामद किया था। थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि बहुत जल्द पुलिस चोर को गिरफ्तार करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें