बासुकीनाथ में चार जनवरी से होगा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ में चार जनवरी से होगा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनबासुकीनाथ में चार जनवरी से होगा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ में आगामी चार जनवरी से 26 जनवरी तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बासुकीनाथ स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजक समिति और ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित हुई। यह बैठक आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज पंडा एवं सुबोध कुमार पंडा उर्फ पिंकू पंडा के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का नाम रिंकू-अभिषेक मेमोरियल क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट रखा गया। यह टूर्नामेंट बासुकीनाथ बस स्टैंड स्थित बीसीसी मैदान में आयोजित होगा।
इस टूर्नामेंट में एक विशेष नियम इंपैक्ट प्लेयर का भी होगा। इसमें विनर टीम को एक लाख एक हजार रुपये, रनर टीम को 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, मैन आफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बैट्समैन को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इसका उद्घाटन आगामी चार जनवरी को होगा, जबकि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को खेला जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार पंडा, हरहर पंडा, सुबोध कुमार पंडा, राकेश गोस्वामी, सुबोध कुमार पाल, जिया नाग, मोनू झा, अभिजीत झा, अक्षय कुमार दत्ता, राकेश कुमार दत्ता, गुंजन कुमार साह, प्रीतम साह, डिस्को पंडा, बंटी कुमार राव, अनिल, शिवरंजन तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।