Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsResidents Protest Incomplete Water Supply Project in Saraiyahat

जलमीनार से बर्षो बाद भी पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीण ने जताया विरोध

सरैयाहाट में जल नल योजना के तहत जलमीनार का काम अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों ने सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया है। 22 लाख की लागत से बने जलमीनार से पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है। गर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 6 March 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
जलमीनार से बर्षो बाद भी पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीण ने जताया विरोध

सरैयाहाट, प्रतिनिधि घर घर जल नल योजना के तहत जलमीनार से बर्षो बाद भी पानी नहीं पहुंचने व आधा अधुरा काम करने पर गुरुवार को सरैया बस्ती के ग्रामीणों ने विरोध जताया है। बताये कि सरकार जनहित में लाखों करोड़ों रुपए की योजनाएं लाती है। पर इसका लाभ लोगों को मिलता है कि नहीं। इसको देखने व सुनने वाला कोई नहीं है। इसका उदाहरण सरैयाहाट बाजार में देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा घर घर नल जल योजना के तहत हर टोल मोहल्ले में 22-22 लाख की लागत से जलमीनार बना दिया गया है पर बर्षो बाद भी यह आधा अधुरा पड़ा हुआ है। कहीं भी अच्छे ढंग से पाईप लाईन नहीं बिछाया गया है। एक मोहल्ले में पानी चालू किया गया है तो जगह जगह पानी रिसता रहता है। उक्त योजना के तहत जलमीनार से पानी घर घर पहुंचाने का काम ठिकेदार को दिया है। इस कार्य को संबंधित विभाग के कनीय अभियंता की जिम्मेदारी होती है कि कार्य को समय पर पुरा कराये ताकि लोग इस योजना से लाभान्वित हो सके। पर यह कार्य आधा अधुरा में लटका हुआ है और‌ लोग पेयजल के लिए जलमीनार की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। वहीं तापमान बढ़ने से गर्मी भी बढ़ने लगा है।‌ लोगों को पेयजल की समस्या सताने लगा है।‌ चापानल और कुंआ का जल स्तर नीचे जा रहा है। इस मामले में कनीय अभियंता संजय कुमार ने बताया कि उक्त कार्य के ठिकेदार से सरैयाहाट बाजार का एक युवक ने काम कराने का जिम्मा लिया है जो काम को आधा अधुरा लटका कर रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल में उक्त ठिकेदार को एक पैसा भी पेमेंट नहीं किया है।

जलसहिया रीता देवी कहती हैं कि जलमीनार का काम ठिकेदार द्वारा आधा अधुरा कर गायब हो गया है। पेयजल के लिए लोग परेशान है। विभाग के कनीय अभियंता चुप्पी साधे हुए हैं। वार्ड सदस्य राजेश साह कहते हैं कि 22 लाख की लागत से जलमीनार बनाया गया है पर दो वर्ष बीत जाने के बाबजूद लोगों को घर घर जल नल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। सभी जगह आधा अधुरा काम पड़ा हुआ है। ठिकेदार और विभाग के जेई का उक्त काम को पुरा कराने की दिशा में कोई ध्यान नहीं है।‌ गर्मी बढ़ता जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें