महिला डॉ के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सरैयाहाट सीएचसी परिसर में एक दिवसीय धरना
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सरैयाहाट सीएचसी परिसर में ड्रगिस्ट और केमिस्ट एसोसिएशन ने धरना दिया। संगठन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और चिकित्सा...
सरैयाहाट, प्रतिनिधि। कोलकाता में महिला डॉ के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में ड्रगिस्ट और केमिस्ट एसोसिएशन के जिला सचिव मनोज कुमार मंडल के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना सरैयाहाट सीएचसी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। आंदोलनकारी चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी, ड्रगिस्ट केमिस्ट सहित सभी लोगों के जान-माल की सुरक्षा की मांग कर रहे थे। साथ ही कोलकाता में डॉक्टर के साथ अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर धरना को संबोधित करते हुए संगठन के सचिव श्री मंडल ने कहा कि दुष्कर्म और हत्या के गुनहगार के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही कहा कि जब एक डॉक्टर सुरक्षित नहीं है तो वह लोगों का इलाज कैसे कर पाएंगे। कोलकाता की घटना ने सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस मौके सुनील कुमार दास, कासिम अंसारी,मो सिधिक अंसारी, सुरेंद्र पंडित, कौशल यादव, सुधीर कुमार,गोकुल शर्मा, संजय कुमार, मृत्युंजय कुमार, सौरभ कुमार इत्यादि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।