Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsProtest at Sido Kanhu Murmu University Over 7th Pay Commission and ACP MSP Demands

एसकेएमयू एकमात्र विश्वविद्यालय जहां अब तक सातवां वेतनमान का भुगतान नहीं : महासचिव

-सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर विश्विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दिया धरना...एसकेएमयू ए

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 27 Nov 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on

दुमका, प्रतिनिधि। सातवें वेतनमान व एसीपी एमएसपी भुगतान की मांग को लेकर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के शिक्षकों ने विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे महासंघ के महासचिव नेतलाल मिर्धा ने कहा कि आज राज्य के कई विश्वविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का भुगतान किया जा रहा है, पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय एकमात्र विश्वविद्यालय है जहां अभी तक सातवां वेतनमान का भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा की सातवां वेतनमान एसीपी एमएसीपी का लाभ जो विश्वविद्यालय सभी को पूर्व से दे रहा था दिवाली और छठ पूजा के समय ही काट लिया गया।

उन्होंने कहा की झारखंड राज्य का यह पहला विश्वविद्यालय है। जहां कर्मियों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बिना किसी कार्यालयी प्रक्रिया को पूरा किए ही ऐसी अमानवीय सख्ती प्रदर्शित की गई है। कहा कि इसके पूर्व में भी अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में आंदोलन किए थे। उस समय कुलपति के आश्वासन में कहा गया की 30 अगस्त तक आपकी जो भी मांगे हैं वह पूरा कर दिया जाएगा और सातवां वेतनमान भी दिया जाएगा। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ये अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा और इसी आंदोलन के तहत 9 दिसंबर को विश्वविद्यालय में संपूर्ण तालाबंदी रहेगा।

झारखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार राय ने कहा कि जहां एक ओर विश्वविद्यालय प्रशासन को हम शिक्षकेत्तर कर्मियों को सातवें वेतनमान में वेतन भुगतान के प्रति सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए, इसके विपरीत हमारे वेतन से कटौती में सक्रियता प्रदर्शित की गई। ऐसी परिस्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन से हम अपने कल्याण की कोई उम्मीद कैसे कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा आज पांचवें, छठे एवं सातवें वेतनमान बकाया है, क्या विश्वविद्यालय प्रशासन इस के प्रति गंभीर है। हमें भी सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ता है। सातवां वेतन हमारा हक है और इसे देने की नैतिक जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की है न कि हमारी। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी सहित अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। मौके पर सभी महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें