हंसडीहा में दो इनोवा कार में भरा अवैध शराब जब्त, एक युवक गिरफ्तार
हंसडीहा में दो इनोवा कार में भरा अवैध शराब जब्त, एक युवक गिरफ्तार हंसडीहा में दो इनोवा कार में भरा अवैध शराब जब्त, एक युवक गिरफ्तार
हंसडीहा प्रतिनिधि। हंसडीहा-देवघर एनएच 133 पर धमनाकुण्ड मोड़ के समीप शराब की पेटी से भरे दो इनोवा कार को पुलिस ने पकड़ा। इस कार्रवाई में एसडीपीओ जरमुंडी अमित कुमार कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की। एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। सूचना में देवघर की ओर से हंसडीहा के रास्ते इनोवा कार से शराब बिहार की ओर ले जाया जा रहा है। अवैध शराब को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। इस कार्रवाई में दोनों कार से 62 पेटी शराब के साथ सहयोगी में रूप में कार्य कर रहे एक युवक अभिषेक मंडल हथियारा रोहणी थाना जसीडीह जिला देवघर को गिरफ्तार किया गया है। इनोवा कार नंबर जेएच 04 जी 0101 एवं इनोवा कार नंबर जेएच 01बीजे 4823 को पुलिस ने शराब से भरे कार्टून को जब्त किया गया है। वहीं इस मामले में हंसडीहा थाना में कांड संख्या 7/25 अंकित कर अनुसंधान की जा रही है। टीम में हंसडीहा सर्कल इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान, थाना प्रभारी प्रकाश सिंह, अवर निरीक्षक मनीष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बिनोद सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे। बता दें कि हंसडीहा के रास्ते बिहार शराब की अवैध खेप अक्सर ले जाया जाता है। अवैध शराब की धड़-पकड़ने में उत्पाद विभाग पूरी तरह से सुस्त है। उत्पाद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उत्पाद विभाग का एक ही रोना रहता है कि उनके पास कर्मियों की भारी कमी है। विभाग में जवान नहीं है। इस वजह से क्षेत्र में जाने में दिक्कत होती है। बीच-बीच में पुलिस की ओर से ही अवैध शराब को पकड़ा जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।