Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsPolice Rescue Abducted Minor in Hansdiha Three Arrested

किशोरी को अगवा करने के मामलें तीन युवक गिरफ्तार

हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमना कुंडा गांव से एक किशोरी को अगवा करने के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। किशोरी को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया गया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 6 March 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी को अगवा करने के मामलें तीन युवक गिरफ्तार

हंसडीहा प्रतिनिधि हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमना कुंडा गांव से किशोरी को अगवा करने मामलें में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया गया। साथ ही तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार करके गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उक्त मामलें को लेकर किशोरी के पिता ने हंसडीहा थाना में आवेदन देकर किशोरी को बरामद करने सहित उचित कार्यवाही की गुहार पुलिस से लगाई थी। मामलें को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा कांड संख्या 21/25 दर्ज कर जांच शुरू की और मामला दर्ज होने के 24 घन्टे के भीतर किशोरी को बरामद कर लिया साथ ही आरोपी युवक अरुण कुमार राउत, अरुण दास और उसके साथी राजीव दास को हंसडीहा चौक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया वहीं किशोरी को मेडिकल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज दुमका भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें