किशोरी को अगवा करने के मामलें तीन युवक गिरफ्तार
हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमना कुंडा गांव से एक किशोरी को अगवा करने के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। किशोरी को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया गया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में...

हंसडीहा प्रतिनिधि हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमना कुंडा गांव से किशोरी को अगवा करने मामलें में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया गया। साथ ही तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार करके गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उक्त मामलें को लेकर किशोरी के पिता ने हंसडीहा थाना में आवेदन देकर किशोरी को बरामद करने सहित उचित कार्यवाही की गुहार पुलिस से लगाई थी। मामलें को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा कांड संख्या 21/25 दर्ज कर जांच शुरू की और मामला दर्ज होने के 24 घन्टे के भीतर किशोरी को बरामद कर लिया साथ ही आरोपी युवक अरुण कुमार राउत, अरुण दास और उसके साथी राजीव दास को हंसडीहा चौक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया वहीं किशोरी को मेडिकल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज दुमका भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।