Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsPolice Investigate Two-Day Burglary in Jarmundi Suspects Detained

दुमका एसपी ने जरमुंडी थाना में की बैठक, जल्द ही चोर गिरोह के उद्भेदन का दावा

जरमुंडी प्रतिनिधि।जरमुंडी थाना क्षेत्र में लगातार दो दिन हुई चोरी की घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस रेस हो गयी है। मामले को लेकर तालझारी थाना क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 6 Sep 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

जरमुंडी प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना क्षेत्र में लगातार दो दिन हुई चोरी की घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस रेस हो गयी है। मामले को लेकर तालझारी थाना क्षेत्र के एक गांव से दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए रखा गया है। पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से कतरा रही है। मामले को लेकर गुरुवार की देर रात दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने बुधवार की देर रात जरमुंडी थाना पहुंचकर चोरी की घटना सहित अन्य मामले के उद्भेदन को लेकर जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, जरमुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के साथ बैठक किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया। चोरी कांड के उद्भेदन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं दूसरी और जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, जरमुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल के नेतृत्व में चोरी कांड के उद्भेदन को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मामले में तालझारी के एक संगठित गिरोह, हजारा गिरोह पर आशंका है इसके साथ ही बिहार के बांका के एक पासवान गिरोह को भी ध्यान रखकर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने तालझारी के एक गांव से कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। चोरी किये हुए सामानों में से भी कुछ बरामद होने की जानकारी है। जिसकी पीड़ित से पहचान कराई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें