Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsPolice Conducts Vehicle Inspection Campaign to Promote Road Safety in Dhumka

जामा पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया, काटा चालान

जामा थाना पुलिस ने दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया। यात्री बस के छत पर बैठे यात्रियों को उतारा गया और बस चालक को सख्त हिदायत दी गई। 17 बाइक चालकों का चालान काटा गया। थाना प्रभारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 8 March 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
जामा पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया, काटा चालान

जामा, प्रतिनिधि। जामा थाना पुलिस ने शुक्रवार को थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर थाना गेट के सामने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जिसमें यात्री बस के छत पर बैठाए गए यात्रियों को बस रूकवाकर उतरवाया। साथ ही बस के चालक एवं कंडक्टर को कड़ी हिदायत दिया कि किसी भी परिस्थिति में बस के छत पर यात्रियों को न बैठाएं। इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाते 17 बाइक का चालान काटा गया। साथ ही कई चार पहिया वाहनों को रोककर निर्धारित गति सीमा के अंदर गाड़ी चलाने की सलाह थाना प्रभारी ने चालकों को दिया। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने बताया कि लगातार सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो रही है। फिर भी बाइक सवार बिना हेलमेट पहने बाइक लेकर सड़क पर निकल जा रहे हैं। काफी समझाने बुझाने के बाद भी लोग मानने के लिये तैयार नहीं हैं। शराब पीकर बिना हेलमेट के बाइक चलाने से मौत का ग्राफ बढ़ा है। उन्होंने बताया कि और जिलों की अपेक्षा दुमका जिले में सड़क दुर्घटना ज्यादा देखी गयी है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाहन जांच अभियान चलाया गया है। मौके पर एसआई मनोज सिंह, राजीव कुमार सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें