Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsPerson Dies After Being Hit by Train in Hansdiha Dumka Rail Section

हंसडीहा-दुमका रेलखंड पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत

हंसडीहा दुमका रेलखंड पर मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेमलाल मंडल के रूप में हुई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 28 Aug 2024 01:08 AM
share Share
Follow Us on

हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा दुमका रेलखंड पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओड़ताड़ा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोचिखमार गांव निवासी प्रेमलाल मंडल 45 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर हंसडीहा थाना के एसआई एलबी पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव का पंचनावा कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। इधर, मृतक की पत्नी इंद्रमा देवी ने थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि मंगलवार की सुबह मेरे पति के द्वारा बोला गया कि तुम करेला खेत चले जाओ कुछ देर बाद जब वे करेला खेत से वापस लौटी तो देखा कि उसका पति घर पर नहीं है। काफी खोजबीन करने पर पता चला कि उसके पति की मौत ट्रेन से कटकर हो गई है। सूचना पाकर वे थाना पहुंच आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें