बैठक में सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा
जरमुंडी, प्रतिनिधि। बैठक में सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा बैठक में सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा बैठक में सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा बैठक में सदस्यता अभ
जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी ऊपर बाजार स्थित यात्री शेड में सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष सोनालाल हेम्ब्रम की अध्यक्षता में पेंशनर समाज की एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। इस क्रम में पेंशनरों ने सांगठनिक मजबूती व सदस्यता अभियान के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के विभिन्न बैंक में पेंशनरों को काफी दिक्कत होती है, उनके लिए अलग से बैंक काउंटर लगवाने की मांग को लेकर पेंशनर समाज बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलेंगे। पेंशनर समाज के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए सेवानिवृत कर्मियों से संपर्क करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर पेंशनर अरूण पत्रलेख, सुमेश्वर मंडल, दामोदर मंडल, मिलन पत्रलेख, दशरथ मंडल, उर्मिला देवी, योगेंद्र कापरी, धनेश्वरी देवी, बाबूधन हांसदा, दिलीप कुमार गण, सोमा हेम्ब्रम, अनंत प्रसाद झा, राजेंद्र पत्रलेख आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।