सरसडंगाल स्टेट बैंक परिसर में पेंशनधारी ने की बैठक
शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। सरसडंगाल स्टेट बैंक परिसर में पेंशनधारी ने की बैठकसरसडंगाल स्टेट बैंक परिसर में पेंशनधारी ने की बैठकसरसडंगाल स्टेट बैंक परिसर
शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। सरसडंगाल स्टेट बैंक परिसर में शनिवार को पेंशनधारी की बैठक हुई। बैठक में पेंशनधारी व व्यस्त लोगों के लिए पासबुक प्रिंटिंग अपडेट के लिए अलग काउंटर बनाने, सभी एसबीआई शाखा में पेंशनधारी एवं व्यस्क लोगों के बैठने के लिए अलग से कमरे, पेयजल की व्यवस्था आदि की मांग की गई। मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पेंशनधारी व्यस्क लोगों को स्टेट बैंक सरसडंगाल शाखा द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर सभी उपस्थित पेंशनधारियों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक रामप्रवेश कुमार, पेंशनर समाज के अध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह, पोरेश चंद्र सहा, बीरबल साहनी, मिसरी महतो, शीलवंती सोरेन, किशोरी प्रसाद सिंह, शकीला मुर्मू, जोबा मुर्मू के अलावे सभी बैंक कर्मी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।