पंचायत सचिव से मारपीट मामलें में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
हंसडीहा के पंचायत सचिव विश्वजीत सेन ने गंगवारा गांव के राकेश और रंजन मंडल पर मारपीट का आरोप लगाया है। सचिव ने बताया कि बाइक की चाभी छीनने और साइन करने के लिए दबाव बनाने पर उन पर हमला किया गया। मामले...
हंसडीहा। रामगढ़ प्रखंड में पदस्थापित पंचायत सचिव विश्वजीत सेन ने हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगवारा गांव निवासी राकेश मंडल व इसी गांव के रहने वाले रंजन मंडल के ऊपर मारपीट करते हुए गालीगलौज का आरोप लगाते हुए हंसडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पंचायत सचिव ने बताया है कि वे हंसडीहा से गंगवारा की ओर जा रहे थे। इस बीच रेलवे क्रॉसिंग से करीब एक किमी आगे पहले से घात लगाए राकेश मंडल व रंजन मंडल बाइक की चाभी को छीन लिया और गलत तरीके से नियम के विरुद्ध किसी कागज पर साइन करने को कहने लगा। जब पंचायत सचिव के द्वारा साइन करने से मना किया गया तो दोनों द्वारा गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। साथ ही जान मारने की धमकी देने लगा। इतने में गंगवारा पंचायत के मुखिया श्यामलाल बास्की, समाजसेवी सतीश यादव, चंदन यादव वहां पहुंच बीच बचाव किया और बाइक के चाभी को दिलाया। पंचायत सचिव के द्वारा दिए आवेदन पर पुलिस कांड संख्या 115/ 24 दर्ज कर जांच में जूट गई है। वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा पंचायत सचिव के खिलाफ आवेदन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।