पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा विद्यालय की व्यवस्था में गड़बड़ी का मामला
सरैयाहाट प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने बिजली की लटकती तारों और उपस्वास्थ्य केंद्र की बंदी पर चिंता व्यक्त...
सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पंचायत समिति की एक बैठक प्रखंड प्रमुख ललिता मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृर्षि, मनरेगा इत्यादि सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। चरकापाथर के सदस्य महेश मंडल ने कहा कि सरैयाहाट थाना के सामने काफी दिनों से बिजली तार करीब 6-7 फीट पर लटक रहा है कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। रक्सा पंचायत के मुखिया सह पं सदस्य ने कहा कि रक्सा पंचायत के डुमरिया गांव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण के दिन ही खुलता है। बाकी दिन बंद रहता है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों की भी वही स्थिति बनी हुई है। पंचायत समिति के सदस्यों ने कहा कि बीईईओ द्वारा कभी भी विद्यालय का निरीक्षण नहीं किए जाने से विद्यालयों की व्यवस्था काफी गड़बड़ है। कई स्कूलों में शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर लेते हैं और समय समाप्त होने पर आते हैं उपस्थित दर्ज कर लेते हैं। बीच समय में गायब हो जाते हैं। जिसमें बीईईओ को बराबर सभी पंचायतों के विद्यालय निरीक्षण करने को कहा गया। वहीं बीटीएम द्वारा कहा गया कि सरैयाहाट लैम्पस में घान अधिप्राप्ति नहीं के बराबर हो रही है। साथ ही कहा कि सरकार की ओर से किसानों के लिए दो और पांच एच पी मशीन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रज्ञा केंद्र से कराना है। जिसमें 90 प्रतिशत का सब्सिडी है। इस बैठक में कई विभागों के पदाधिकारी और न ही उनके प्रतिनिधि पहुंचे थे। जिसपर स्पष्टीकरण पुछने की बात कही गई।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव, चिकित्सक आदित्य राज, सहित कनीय अभियंता, पंचायत समिति सदस्यों में महेश मंडल, हरि महतो इत्यादि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।