Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsOpposition and administration prepare for Jharkhand bandh

झारखंड बंद को लेकर विपक्ष और प्रशासन तैयार

भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून के खिलाफ संयुक्त विपक्ष ने 5 जुलाई को झारखंड बंद बुलाया है। संताल परगना में बंद को सफल बनाने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट है। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन,नेता प्रतिपक्ष हेमंत...

हिन्दुस्तान टीम दुमकाTue, 3 July 2018 09:55 PM
share Share
Follow Us on

भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून के खिलाफ संयुक्त विपक्ष ने 5 जुलाई को झारखंड बंद बुलाया है। संताल परगना में बंद को सफल बनाने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट है। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन,नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन और झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी संताल परगना का दौरा कर चुके हैं। कांग्रेस,राजद और वाम दलों ने भी बंद को सफल बनाने की अपनी-अपनी रणनीति बनाई है। बंद को लेकर सरकार का तेवर तल्ख है। जिला प्रशासन ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को एसडीओ ने थानेदारों के साथ बैठक कर बंद से सख्ती से निपटने का आदेश जारी किया वहीं बंद समर्थक दलों के साथ बैठक कर विपक्षी दलों के नेताओं से बंद को शांतिपूर्ण रखने की अपील की गई। संताल परगना में भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून के विरोध में 5 जुलाई के बंद को सफल बनाने के लिए दुमका सहित संताल परगना के जिलों में सभी विपक्षी दलों के बीच समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है। दुमका में झामुमो विधायक नलिन सोरेन के नेतृत्व में कई दौर की बैठक हुई है जिसमें कांग्रेस,झाविमो,राजद और वाम दलों के स्थानीय नेताओं ने शिरकत की। झामुमो के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी तैयारी प्रखंड स्तर तक है। विपक्ष की रणनीति पर पूछे जाने पर विजय कुमार सिंह ने कहा कि बंद शांतिपूर्ण रहेगा पर पूर्णत: सफल रहेगा। शिबू सोरेन भूमि अधिग्रहण कानून में किसी भी संशोधन को गैर-जरूरी बता रहे हैं। पूछे जाने पर शिबू का कहना है झारखंड में सीएनटी और एसपीटी एक्ट है तो भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन को जनता क्यों मानेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें