सातवें वेतनमान में व एसीपी एमएसपी भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल
दुमका, प्रतिनिधि। डिजिटल: सातवें वेतनमान में व एसीपी एमएसपी भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल सह तालाबंदी कार्यक्रम जारीडिजिटल: सातवें वेतनमान में व एसीपी
दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष परिमल कुंदन की अध्यक्षता में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में सातवें वेतनमान, एसीपी व एमएसीपी की भुगतान की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में लगातार 13 वां दिन भी शिक्षकेतर कर्मियों के हड़ताल सह तालाबंदी कार्यक्रम जारी रहा। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष परिमल कुंदन ने कहा की 26 नवंबर से हम लोगों का यह हड़ताल का कार्यक्रम जारी है और हम लोगों ने छात्र हित को देखते हुए परीक्षा विभाग को बाधित नहीं की परीक्षाएं चल रही थी। उन्होंने कहा है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 9 दिसंबर से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत जितने भी महाविद्यालय हैं सारे महाविद्यालय में काम ठप है। उन्होंने कहा है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।