Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsNHM Contract Workers Protest Against Non-Payment of Honorarium in Dumka

अनुबंध कर्मचारियों ने डीसी से की मानदेय भुगतान करने की मांग,सौंपा ज्ञापन

दुमका,प्रतिनिधि।फूलो झानो मुर्मू एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की एक शिष्टमंडल संघ के सचिव एली बागे के नेतृत्व में उपायुक्त दुमका के नाम एक ज्ञापन दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 20 Feb 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
अनुबंध कर्मचारियों ने डीसी से की मानदेय भुगतान करने की मांग,सौंपा ज्ञापन

दुमका,प्रतिनिधि। फूलो झानो मुर्मू एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की एक शिष्टमंडल संघ के सचिव एली बागे के नेतृत्व में उपायुक्त दुमका के नाम एक ज्ञापन दिया गया।

जिसमें विगत माह जनवरी का 5 प्रखंड जामा,जरमुंडी, मसलिया,सरैयाहाट एवं शिकारीपाड़ा में एनएचएम अनुबंध कर्मचारियों का मानदेय नहीं मिलने पर रोष प्रकट किया गया। संघ के सचिव ने कहा कि हम सभी एन एच एम अनुबंध कर्मी विगत कई वर्षों से अल्प मानदेय पर सेवा दे रहे है। समय पर मानदेय नहीं मिलने पर आर्थिक तंगी का सामना करना पर रहा है और इसका प्रभाव घर परिवार पर दिख रहा है। संतोषिला किस्कू ने कहा कि समय पर मानदेय नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई, बूढ़े बुजुर्ग की दवाई,घर का आवश्यक कार्य बाधित हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में पुष्पा सोरेन ,विजय कुमार दास, अग्नेश हेंब्रम, मीनू टुडू,मुविश मुर्मू,मोनिका मरांडी,सुशीला टुडू, संतोषिल किस्कू,अन्ना शेफाली सोरेन इत्यादि मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें