मुस्लिम धर्मावलंबियों का जत्था अजमेर शरीफ के लिए रवाना
दुमका के डंगालपाड़ा मुहल्ले से मुस्लिम धर्मावलंबियों का जत्था अजमेरशरीफ के लिए रवाना हुआ। इस यात्रा का नेतृत्व मो. जहांगीर ने किया है। जत्था बिहारशरीफ, नालंदाशरीफ, लखनऊ, और अन्य स्थानों से होते हुए...
दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के डंगालपाड़ा मुहल्ले से मुस्लिम धर्मावलंबियों का जत्था गुरुवार को बस से अजमेरशरीफ के लिए रवाना हुए। पंद्रह दिनों की इस यात्रा पर निकले जत्थे का नेतृत्व मो. जहांगीर ने किया। मो.जहांगीर ने बताया कि यह जत्था इस पंद्रह दिवसीय दौरे के तहत बिहारशरीफ, नालंदाशरीफ, किछोछा, आजमगढ़, लखनऊ, बनारस, देवाशरीफ, बरेली, उत्तराखंड के करियाशरीफ, पानीपत, दिल्ली, राजस्थान होते हुए अजमेरशरीफ पहुंचेगा और चादरपोशी सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होगा। वहां कॉम व समाज के सलामती के लिए दुआ करेगें। इस अवसर पर जत्था को रवाना करने के लिए मुहल्ले के काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।