पूर्व पीएम स्व.मनमोहन सिंह पर अभद्र टिप्पणी की थाना से शिकायत
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में 26 वर्षीय ज्वेलर्स व्यवसायी संजय राणा की गोली लगने से मौत हो गई। उनके किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचा था। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने अज्ञात...
मसलिया/ दलाही, प्रतिनिधि 26 वर्षीय युवा ज्वेलर्स व्यवसायी की पश्चिम बंगाल के आसनसोल अस्पताल में मौत हो गई। व्यवसायी की हालत आधे रास्ते में ही खराब हो गई थी। अस्पताल पहुंचते ही युवा सोना-चांदी व्यवसायी ने दम तोड़ दिया। व्यवसायी की मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों में शोक की लहर दौड़ गयी। व्यवसायी संजय राणा का पार्थिव शरीर मसलिया क्षेत्र के रानीघागर पंचायत के पहरुडीह गांव नहीं पहुंचा है। शाम तक परिजन एवं गांव के ग्रामीण व्यवसायी के पार्थिव शरीर पहुंचने की प्रतिक्षा में बैठे हुए थे। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस घटना से गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इस मामले में मृतक की पत्नी खुशबू देवी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध धारा 311 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। घटना की जांच पड़ताल एवं अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी ने एसआईटी टीम का गठन किया है। एसआईटी की टीम जामताड़ा एवं देवघर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अपराधियों को पकड़ने के लिए धड़ पकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने कई लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में भी लिया है। घटना स्थल सुनसान रहने एवं दूर-दूर तक सीसीटीवी कैमरा लगे नहीं रहने की वजह से पुलिस प्रशासन को अपराधियों तक पहुंचने में थोड़ी परेशानी हो रही है। इधर,पता चला है कि शाम तक पश्चिम बंगाल के आसनसोल में शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। इस वजह से शाम तक व्यवसायी का पार्थिव शरीर नहीं पहुंच पाया था।
गोली लगने से व्यवसायी का किडनी व लिवर हो गया था डैमेज
गोली लगने से व्यवसायी का किडनी व लिवर डैमेज हो गया था,जिस कारण उसकी जान नहीं बच पायी। मृतक के बहनोई रवि कुमार ने बताया कि संजय को किसी से कोई लेना देना नहीं था और न ही किसी से कोई दुश्मनी थी। संजय की शादी वर्ष 2020 को मसलिया क्षेत्र के ही गोलबंधा पंचायत के गोलपुर गांव के अरुण राणा की एकलौती बेटी खुशबू के साथ हुई थी। संजय को तीन वर्षीय का एक बेटा आदित्य राणा भी है। कम उम्र में ही अपने परिवार का बोझ अपने कंधे में लेकर बड़ी उम्मीद से आश्रम मोड़ चापुड़िया में एक भाड़े पर कमरा लेकर ज्वेलरी का धंधा शुरू किया था। दिन भर ज्वेलरी दुकान में रहने के बाद रात को रोज सारे सामान लेकर वह दुकान से दो किलोमीटर दूर गांव पहरुडीह चला आता था। केवल मोहलबना गांव के नीचे मोड़ के पास पांच सौ मीटर का सुनसान खाली जगह पड़ता है। जिसका अपराधियों ने रेकी कर निशाना बनाया और शाम को उसके बाइक को रोका। गोली की आवाज लोगों को सुनाई न दे इसके लिए कमर के पास सटाकर गोली मारी गई। मरने से पहले संजय बस एक ही बात कह रहा था कि मैं बहुत लड़ा पर मैं नहीं सका। मुझे धोखे से गोली मारी गई। संजय राणा के पिता मनबोध राणा, छोटा भाई मुकेश राणा, पत्नी मां व पूरा परिवार एवं रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सभी लोग संजय के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।