संजय राणा की मौत के बाद उसके पार्थिव शरीर के आने की प्रतीक्षा में दिखे स्वजन
मसलिया थाना क्षेत्र के पहरुडीह गांव में 26 वर्षीय संजय राणा की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने छिनतई के दौरान संजय को गोली मारी, जिससे उसकी किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचा। संजय की पत्नी और परिवार पुलिस...
दलाही प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघागर पंचायत के पहरुडीह गांव निवासी 26 वर्षीय संजय राणा की मौत के बाद रविवार पूरा दिन आसनसोल से उसके पार्थिव शरीर के आने की प्रतीक्षा में स्वजन व ग्रामीण परेशान दिखे। गत शाम को अपराधियों ने छिनतई के क्रम में उसपर सटाकर गोली मारी थी। गोली किडनी लिवर तक को डैमेज कर चुका था। उनके साथ जिंदा से मौत तक रहे रिश्ते में बहनोई रवि कुमार ने बताया कि संजय को किसी से कोई लेना देना नहीं था। न ही किसी से कोई दुश्मनी थी। उनकी शादी कोरोना के वर्ष 2020 को मसलिया थाना क्षेत्र के ही गोलबंधा पंचायत के गोलपुर गांव के अरुण राणा की एकलौती बेटी खुशबू के साथ हुआ था। उनका तीन वर्षीय का एक बेटा आदित्य राणा भी है। कम उम्र में ही अपने परिवार का बोझ अपने कंधे में लेकर बड़ी उम्मीद से आश्रम मोड़ चापुड़िया में एक भाड़े पर कमरा लेकर ज्वेलरी का धंधा शुरू किया था। दिन भर ज्वेलरी दुकान में रहने के बाद रात को रोज सारा सामान लेकर वह दुकान से दो किलोमीटर दूर गांव पहरुडीह चल आता था। केवल मोहलबना गांव के नीचे मोड़ के पास पांच सौ मीटर का सुनसान खाली जगह पड़ता है। जिसका अपराधियों ने रेकी कर निशाना बनाया। और शाम को उसका बाइक को रोका। और गोली की आवाज लोगों को सुनाई न दे इसके लिए कमर के पास सटाकर गोली मारा। मरने से पहले संजय बस एक ही बात कह रहा था कि मैं बहुत लड़ा पर मैं जससे सका नहीं। मुझे धोखे से गोली मार दिया। संजय राणा के पितामनबोध राणा, छोटा भाई मुकेश राणा, पत्नी मां व पूरा कुटुंब समाज उनके साथ इस घटना घटाने वालों को सलाखों के पीछे देखने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं। इस संदर्भ में मसलिया थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू ने बताया कि इस मामले में एसआईटी टीम गठित कर छानबीन की जा रही है। जिला से वरीय अधिकारियों की टीम भी घटना से संबंधित जगहों का जायजा लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।