सरैयाहाट के लोधरा गांव में झाड़ी से अधेड़ का शव बरामद,हत्या की आशंका
सरैयाहाट के लोधरा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश झाड़ी में मिली। मृतक की बेटी ने तीन ग्रामीणों पर हत्या का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की...
सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट- लोधरा गांव के मोहली टोला के झाड़ी के पास से एक अधेड़ व्यक्ति की लाश बरामद की गई है। शव की पहचान मोहली टोला निवासी संतलाल मोहली गांव निवासी के रुप में हुई है। अधेड़ की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक देने की आशंका जतायी गई है। सरैयाहाट थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया है। इस घटना के संदर्भ में मृतक की बेटी बिरमा देवी ग्राम लखनपुर थाना जामा जिला दुमका के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जिसमें इसी गांव के टुना डुमरी, सोनवा डुमरी व खलीफा डुमरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बेटी ने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों द्वारा पता चला कि 27 अगस्त की सुबह उसके पिता का शव गांव के ही एक झाड़ी में पड़ा हुआ है। जब जाकर देखा तो सही में उसके पिता का शव था। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। साथ ही बताया है कि उसके पिता बीते 26 अगस्त को घर से रात्रि गांव में ही अपने गोतिया के घर भोज खाने गया था। इस दौरान गांव के ही उक्त तीनों अभियुक्तों द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर एकमत होकर उसके पिता को शराब पिलाकर रस्सी से उसके गला को घोंट दिया और साक्ष्य छुपाने की नियत से झाड़ी में फेंक दिया। इधर थाना प्रभारी ताराचन्द्र ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गहन छानबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतू दुमका भेजा गया है। अभियुक्त सभी फरार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।